चित्रकूट। संजय साहू: रेलवे ने चित्रकूट को महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन नगरी मानते हुए यहां के रेलवे स्टेशन के स्वरूप को दिव्य भव्य बनाने का निर्णय लिया है। झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने आज चित्रकूट का दौरा किया और चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन के स्वरूप में व्यापक बदलाव की रूपरेखा तय की। झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने बताया कि चित्रकूट के धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हुए उनका विभाग चित्रकूट रेलवे स्टेशन की इमारत को और भी सुंदर बनाने की योजना बना रहा है।
इस रेलवे स्टेशन को कैसे और अधिक सुसज्जित किया जाए इसके लिए उन्होंने आज गहनता से पड़ताल किया है और जल्दी विभाग चित्रकूट के महत्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ इसकी इमारत को भी सजाने संवारने का काम करेगा। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में बड़ा फ्लैग और मास्क लगाने की भी योजना है। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने रेलवे की योजना बताते हुए कहा कि अब उनके विभाग का फोकस रेलवे की गुड्स ट्रेनो पर होगा।
क्योंकि विभाग को यात्री टिकटों का काफी पैसा रिफंड करना पड़ा है और दीपावली के त्यौहार के बाद एक बार फिर रेलवे द्वारा चलाई गई ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम रह गई है ऐसे में अब उनके पास माल भाड़े से होने वाली आय पर ज्यादा फोकस करना आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर स्टेशनों पर नई व्यवस्थाएं की जाएंगी रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही है।