मुरादाबाद। नईम खान: भाजपा नेता को अपने आवास पर भीड़ जमाकर पंचायत करना पड़ा भारी। सोशल मीडिया पर पंचायत का फोटो वायरल होने पर पुलिस ने भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अभिनव चौधरी सहित 10 नामज़त व 50 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ थाना पकबड़े में मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा नेता पर ग्रामीणों को पुलिस के ख़िलाफ़ उकसाने का भी आरोप लगा है। मामला दर्ज होते ही भाजपा नेता का कहना है कि एक मामले में उनके गांव गुरेठा के ग्रामीण उनके घर आये थे, अब घर आये मेहमानों को बैठाना कोई ग़लत बात तो नही है, लेकिन कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइंस का भीड़ जमा कर उलंघन करने के सवाल पर वो चुप्पी साध गये।
आपको बता दें की थाना पाकबड़ा पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव चौधरी के खिलाफ धारा 188 धारा 269 धारा 270 धारा 51 बी सहित आपदा प्रबंधन महामारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।