बिजनौर। इमरान अंसारी। जनपद बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया से सटे जसपुर क्षेत्र अंतर्गत तराई पश्चिम वन प्रभाग की फाटो रेंज अंतर्गत एक हाथी की मौत हो गईं, जिसकी सूचना खेत मे काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को दी ।
सूचना पाकर वन विभाग में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए । वंही डाक्टरो का एक दल भी मौके पर पहुच कर हाथी का पोस्टमार्डम करने में जुट गया है ।
वंही डीएफओ तराई पश्चिम वन प्रभाग हिमांशु ने बताया कि हाथी की उम्र लगभग 10 वर्ष से 20 वर्ष के बीच की होगी। प्रथम दृष्टया फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।