सीतापुर।नईम खान। सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता और रामपुर सांसद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को 2008 में सड़क जाम करने और सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के मामलों में चल रहे मुकदमो में आज पेशी के मुरादाबाद की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच सवा बारह बजे आज़म खान को कोर्ट के सामने पेश किया गया।
उनके कोर्ट पहुँचते ही पहले से कोर्ट परिसर में खड़े मुरादाबाद से सपा सांसद और कई सपा विधायको की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने आज़म खान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। लगभग ढेड घण्टे के बाद उसी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल के लिए रवानगी हो गई। इस मामले में जानकारी देते हुए आज़म खान पक्ष के वकील दिनेश पाठक ने बताया कि तीन अलग-अलग मामलों में आज़म खान और उनके बेटे की पेशी हुई है, इनमे से दो मामलों में 6 अगस्त और एक मे 24 अगस्त की तारीख लगी है।