
अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: कृषि विधेयक कानून के खिलाफ देश भर में किसान आंदोलित हो उठे है, जहां एक तरफ इस बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में किसानों ने भी हल्लाबोल दिया। जी हां आपको बता दें कि अयोध्या में भी भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने रौनाही थाने के अड़कुना के पास एनएच 28 हाईवे पर धरने पर बैठ गये हैं।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने रोड जाम करने जा रहे किसानों को समझा-बुझाकर रोक गया। तो वही भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि सरकार ने जो कृषि विधेयक बिल निकला है, वह किसान विरोधी बिल है।किसानों ने सरकार से मांग की है कि कोई भी व्यापारी या विभाग किसानों का अन्न न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद करता है तो उसे दंडनीय अपराध घोषित करके ऐसे लोगों को दंडित करने का कानून बनाया जाये तो हमारा धरना तत्काल समाप्त कर देंगे।

फिलहाल हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा यहीं नहीं यदि आवश्यकता पड़ी तो सड़क भी जाम करेंगे।मौके पर पहुंचे एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों के धरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक किसी तरह से बाधित नहीं है किसान रोड पर एक साइड में बैठ कर धरना दे रहे हैं।