ब्यूरो,लखनऊ। 1989 बैच के आईएएस अफसर अनिल कुमार को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है। आईएएस रजनीश दुबे के रिटायरमेंट के बाद अनिल कुमार को इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वर्तमान में अनिल कुमार अपर प्रमुख सचिव, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, राजनीतिक पेंशन के पद पर तैनात हैं।
बता दें कि अनिल कुमार बोर्ड आफ रेवेन्यू के सदस्य भी हैं। इससे पूर्व वे दो बार राजस्व परिषद में तैनात रह चुके हैं। पहली बार अनिल कुमार दिसंबर 2005 से सितंबर 2008 तक राजस्व परिषद के रुप में तैनात रहें। इसके बाद ,फरवर 2013 से दिसंबर 2013 तक राजस्व परिषद के कमिश्नर और सेके्र टरी रहें। अनिल कुमार का रिटायरमेंट 2026 में है। दूसरी तरफ,बीएल मीणा को होमगार्ड विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।