अलीगढ़। मोहम्मद शाहनवाज: अलीगढ़ में एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी, एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर हिंदूवादी छात्रों ने पीएम और सीएम को लिखा पत्र। एएमयू बीसी तत्काल हटाए कैंपस से जिन्ना की तस्वीर। तस्वीर नहीं हटी तो हिंदूवादी छात्र खुद एएमयू जाकर हटाएंगे तस्वीर। एएमयू में लगाई जाये वीर सावरकर की तस्वीर, जिन्ना की तस्वीर को लेकर यह छात्र पहले भी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन। गांधी पार्क थाना इलाके के डीएस कॉलेज में लिखा पत्र।
दरअसल आज से 2 वर्ष पहले जिन्ना की तस्वीर को लेकर इन्हीं छात्रों द्वारा एक आंदोलन किया गया था, उस दौरान अलीगढ़ में जमकर बवाल हुआ था और छात्र जेल भी गए थे। आज फिर से छात्रों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक पत्र लिखा गया है। छात्रों ने कहा है कि बहुत जल्द अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जिन्ना की AMU VC तत्काल हटाए और उसकी जगह पर वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए। छात्र नेता अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह गोलू, आदित्य पंडित ने पत्र लिखा है। अगर जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तो हिंदूवादी छात्र खुद एएमयू कैंपस में जाकर तस्वीर हटाएंगे।
आपको बता दें 2 वर्ष पहले यही छात्र एएमयू कैंपस जिन्ना की तस्वीर हटाने गए थे इसको लेकर जमकर बवाल हुआ था। साथ ही अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से बनने वाली यूनिवर्सिटी में भी वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग की है। अब देखने वाली बात यह है कि छात्रों की मांग जिन्ना की तस्वीर को लेकर जो चल रही है वह हट पाएगी या नहीं, छात्रों की इस मांग से कहीं दोबारा से एक बड़ा आंदोलन की तैयारी ना हो जाए।