अलीगढ़। मोहम्मद शाहनवाज: अलीगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी लूट और बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस ने भी सतर्कता बरतने का मन बना लिया है, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा चोर लुटेरों को पकड़ने के लिए तरह तरह के विशेष अभियान चलाए जा रहे है। जिससे किसी भी तरह अलीगढ़ में बढ़ते हुए क्राइम पर लगाम लगाई जा सके।
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के कोतवाली इगलास का है, जहां बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस के द्वारा खुलासा कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर बीते दिनों इगलास क्षेत्र के अमरपुर धाना गांव के चरण सिंह के यहां कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
जिसको लेकर पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के प्रयास भी किये जा रहे थे। आज मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई बीते दिनों हुई चोरी के आरोपी एक कार में घूम रहे है। पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को 1 लाख चालीस हजार दो अवैध हथियार सहित अन्य आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस के द्वारा बताया गया पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा इतिहास बताया गया है।
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया बीते दिन हुई चोरी का आज पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है। मुखबिर की सूचना पर गोरई पर चैकिंग के दौरान दो आरोपियों को टीयूबी कार और अवैध हथियार चोरी किये हुए आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है, साथ ही भागे गये दो आरोपियों की तलाश जारी है।