अलीगढ: कोविड हॉस्पिटल के डस्टबिन व उसके पास खुले में पड़ी हुई दिखीं पीपीई किट


अलीगढ। मोहम्मद सेहनवाज़: कोविड एल 2 हॉस्पिटल में परिवर्तित किए गए अलीगढ़ के डीडीयू जॉइंट हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं मरीज़ों के साथ किसी हो रही हैं तो अंदर भर्ती मरीज़ ही जाने। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य व इस महामारी को लेकर ज़िला स्वास्थ्य प्रशासन व सरकारी अस्पतालों का प्रबंधन कितना सजग है। उसका उदाहरण ये है कि कोविड एल 2 हॉस्पिटल के अंदर खुले में पड़ी हुई हैं उपयोग की हुई पीपीई किट।

इस प्रकार से खुले में पीपीई किट पड़े रहने से कोरोना महामारी का खतरा और भी बढ़ जाता है बावजूद इसके इस प्रकार की लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं।

मामले पर अलीगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बार बार हो रही हैं और ये बहुत ही चिंता का विषय है। बार बार कहने व समझाने के बाद भी अगर सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर व स्टाफ़ जो पीपीई किट अंदर पहन रहे हैं वो अंदर ही उसको डिस्पोज़ कर रहे हैं। लेकिन ये जो लोग बाहर से मरीज़ के साथ आते हैं वो लोग इधर उधर फेंक रहे हैं। जो कि बहुत ग़लत है हम उसको दिखवाएंगे। एम्बुलेंस स्टाफ़ नहीं समझ पा रहा है उसको हैम चेतावनी देंगे और नहीं सुधरे तो कार्यवाही करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *