अलीगढ। मोहम्मद सहनवाज़: प्रदेश भर में सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम तरह की योजनाओं में अपना सहयोग देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री अब खुद परेशान नजर आ रही है। यही कारण है की आज दो दर्जन से ज्यादा कार्यकत्रियों के द्वारा डीएम कार्यालय पर जाकर क्रमिक अनशन सुरु कर दिया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं के द्वारा सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया गया की आंगनवाड़ी में बड़े स्तर पर सरकार के द्वारा नौकरियां छीनी जा रही है और उनके वेतन काटे जा रहे है।
उनके द्वारा शासन और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए एक शिकायत पत्र डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंप गया है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बताया गया की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो जल्द ही वो बड़े प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।