- कोरोना गाइडलाइंस का नए मॉल में टूटा रिकार्ड
- बिना थर्मल इस्केनिंग और बिना आक्सिमीटर के बीच कटा नए मॉल का फीता
चित्रकूट : चित्रकूट के बस स्टैंड में एक और नए शॉपिंग मॉल की ओपनिंग कोरोना गाइडलाइंस से दरकिनार कर शॉपिंग मॉल का उदघाटन आज देर दोपहर को अचार सहिंता के बीच गाजे बाजे के साथ पूरे शहर में पहले घुमाया गया। बीटीसी की परीक्षा भी चल रही है इसके बावजूद भी कर्वी कोतवाली पुलिस सहित पूरा जिला प्रसाशन मदमस्त नज़र आया।
जगत गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा ने फीता काटकर किया फीता काटने से पहले गिरी कैंची ने बता दिया कि अन्दर क्या है। मॉल के अंदर घुसते ही सैकड़ो की तादाद में महिलाएं और पुरूष बिना मास्क साथ ही मॉल के कर्मचारी भी कैश काउंटर पर बिना मास्क दिखे उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि चित्रकूट को इतना सुंदर बनाया जाए कि यहाँ आने वाला पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारता रहे, इसके लिए जरूरी है कि क्षेत्र के विकास के लिए होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को अधिक से अधिक स्थापित किया जाए। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके खास बात यह रही कि जय मिश्रा के साथ आये जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति योगेशचन्द्र दुबे मॉल के डायरेक्टर कर्मचारी सहित कई लोग बिना मास्क के दिखे और फीता काट दिया।
इसी बीच एक ग्राहक सतीश अग्रवाल वहां शॉपिंग करने आये थे तो वही का स्टॉप चुना लगाने में मस्त था, क्योंकि मॉल के शर्त के अनुसार एक हज़ार की शर्त में एक कूपन देना था ग्राहक ने 3 हज़ार की शॉपिंग की और उसको 2 कूपन दिए गए इतने में ग्राहक आग बबूला हो गये और वहां अफरा तफरी मच गई मीडिया में मामले को बढ़ते देख मॉल के कर्मचारी ने ग्राहक को 3 कूपन दे दिए।
इसके बाद ग्राहक ने बताया कि यह लूटने का नया अड्डा है और यहां प्रचार कुछ और किया जाता और आने पर कुछ बर्ताव किया जाता है।इसी तरह भरतकूप से आये राजकिशोर ने बताया कि मैं यहां कुछ बच्चो के लिए लेने आया था सोंचा नया खुला है कुछ सस्ता हो लेकिन अन्दर जाने के बाद मैं नही ले पाया और यहां और यह जो पीवी मार्ट खुला है। यह यहां के लोगो को लूटने का एक नया अड्डा बना है। वही जिले के एडीएम गणेश प्रसाद का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी मिली है कि नए पीवी मार्ट में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नही किया गया है और किसी भी कार्यक्रम के लिए अलग से कोरोना की कोई एडवाइसरी जारी नही की गई है अगर ऐसा हुवा है तो हम मॉल के खिलाफ जांच करवाकर नोटिस भेजेंगे।
रिपोर्ट : संजय साहू