बिहार,कैमूर|अजीत कुमार गुप्ता|कैमूर जिले में लोजपा पार्टी की बैठक की गयी जिसमें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोजपा ने कैमूर जिले के चारों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। ऊपर से निर्देश मिला है कि सभी विधानसभा सीटों पर तैयारियां दुरुस्त रखी जानी चाहिए।
लोजपा कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे। लोजपा का गठबंधन बीजेपी से है, 2015 में हम भाजपा के साथ 42 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ चुके हैं। आज भी हम लोग 42 सीट ही मांग रहे हैं। उसमें अगर जदयू नहीं तैयार है तो हमारे नेता चिराग पासवान जी का बयान है, जहां-जहां जदयू चुनाव लड़ेगा वहां पर हम भी कैंडिडेट उतारेंगे। अगर जदयू 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगा तो हम भी 143 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
पिछले चुनाव में हमारा भाजपा से गठबंधन था जदयू से नहीं, इसलिए जितनी सीटों पर हम चुनाव लड़े हैं उतने पर हम कायम हैं। अगर हमारी सीटें 42 से कम होगी तो जदयू के खिलाफ निश्चित रूप से बिहार में एलजेपी चुनाव लड़ेगी।