अलीगढ। मोहम्मद सहनवाज: महानगर में सक्रिय लुटेरों और झपटमारों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सोमवार देर रात दो लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हो गए। एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश पेशेवर लुटेरे हैं, जिनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।
देर रात क्वार्सी पुलिस के दरोगा अफसर खां, अतुल कुमार व रूपचंद अनूपशहर रोड एफएम तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। नगला पटवारी की ओर से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो फायरिंग करते हुए मंजूरगढ़ी की ओर जंगलों में भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। वहीं, एक बदमाश भाग निकला। सूचना पर इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रमेंद्र कुमार, सीओ तृतीय अनिल समानिया आदि भी पहुंच गए। देररात चली कांबिग में भागने वाले बदमाश फईम पुत्र मैराज निवासी सराय मियां देहली गेट को दबोच लिया गया।
सीओ अनिल समानिया के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान चाहत उर्फ समीर पुत्र भूरा निवासी बाबरी मंडी बजरिया सराय काले खां सासनी गेट व इमरान उर्फ ठाकुर पुत्र शमशाद निवासी सराय मियां देहली गेट के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पेशेवर लुटेरे व झपटमार हैं। शहर में आए दिन वारदात करते थे। पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं। घायल दोनों बदमाशों पर 15-15 लूट व झपटमारी के मामले दर्ज हैं। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है कि वे कहां से वांछित थे। इधर, एसएसपी मुनिराज जी ने इस सफलता पर पुलिस को शाबाशी दी है। वहीं फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। साक्ष्य संकलन के दौरान बदमाशों की एक बाइक, दो तमंचे व कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
सिविल लाइंस-क्वार्सी क्षेत्र में लगातार हो रही थीं वारदातें पिछले कुछ दिन से क्वार्सी व सिविल लाइंस इलाके में लगातार छिनैतियां हो रही थीं। इसी बीच इन बदमाशों के विषय में लगातार इनपुट मिल रहा था। दो दिन पहले इकरा कालोनी, इससे पहले सिविल लाइंस में छिनैती की वारदात हुई थी। अंदेशा है कि यही इस काम को कर रहे थे। पूछताछ में बाकी चीजें साफ होंगी।