वाराणसी। उमेश सिंह: समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव लालू यादव के नेतृत्व में बनारस के बनारस में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं जैसे लूट हत्या, छिनैती, के विरोध में कचहरी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने में लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आए दिन लूट हत्या, छिनैती की वारदात हो रही है, लेकिन प्रशासन सुस्त है।
लगातार एक हफ्ते में कई हत्याओं से यह साबित होता है कि बनारस का थाना अपराध बनाने का कारखाना हो गया है। विगत 2 दिन पूर्व चौकाघाट पुलिस चौकी के 100 मीटर दूरी पर दो लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन आज तक अपराधी पुलिस शिकंजे से बाहर है।
जब उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अपराधी हो तो उत्तर प्रदेश की कल्पना भी अपराधी जैसे हो सकती है। उत्तर प्रदेश को योगी जी ने हत्या प्रदेश बना कर रख दिया। धरने में मुख्य रूप से सपा नेता संदीप मिश्रा, अनिल यादव, लखन यादव, गुलशन गुप्ता, संतोष मोदनवाल, इतिहास पहलवान व भैया लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे