कंगना ने फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा, बोली सरकारों ने बॉलीवुड-ड्रग माफिया को आगे बढ़ने में की मदद


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी आजकल चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना शुरू से ही सुशांत केस में खुलकर अपनी बात रख रही हैं, ऐसे में इस बार कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स से जुड़े वाट्सएप चैट मीडिया में सामने आए थे। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ऐसा भी बताया जा रहा है कि 20 टॉप  बॉलीवुड और राजनेताओं के नाम भी एनसीबी को दिए गए हैं। इस कथित रिपोर्ट के बाद से ही कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा।

कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा, “जब वह एक समय बॉलीवुड के ‘हाई और माइटी ‘ क्लब का हिस्सा थीं, जहां वह हर दूसरी रात पार्टियों में भाग लेती थीं और ड्रग्स लेते मशहूर हस्तियों को देखती थीं। कुछ युवा कलाकार जो मेरी उम्र के थे, वे व्यक्तिगत रूप से ड्रग्स लेते और शो करते। दूसरा इन कलाकारों के बारे में ब्लाइंड आइटम भी लिखे जाते थे।”

कंगना ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “डीलर समान होते हैं। सब कुछ तरीके से नियंत्रित किया जाता है। उनकी पत्नियां भी इन पार्टियों की मेजबानी करती हैं। यहां पूरी तरह से एक अलग वातावरण होता है। आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो केवल ड्रग्स करते हैं और दूसरों से दुर्व्यवहार करते हैं। कई सरकारों ने इस बॉलीवुड-ड्रग माफिया को आगे बढ़ने में मदद की है।”

बॉलीवुड को ड्रग माफिया का धंधा बताते हुए कंगना ने कहा, “बॉलीवुड-ड्रग माफिया का रिश्ता हैं, वे एक-दूसरे को जानते हैं। सभी के एक ही डीलर और पैडलर्स हैं। कलाकार ड्रग्स का सेवन करते हैं। ये लोग भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं, उनमें से कई बचपन से ड्रग्स करते हैं और फिर अभिनेता या निर्देशक बन जाते हैं। इन अभिनेताओं में से मैंने एक को डेट किया है, जो एक बार ड्रग के ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भी भर्ती हो चुका है।”

अपने इंटरव्यू में कंगना ने आगे बताया कि, “वे एक जगह जाते हैं, ड्रिंक के साथ शुरू करते हैं और फिर एक रोल और फिर एक गोली, फिर वे सूंघते हैं। यह सब एक गुप्त संकेत में होता है। अभिनेताओं की पत्नियां घरों में जाती हैं और ड्रग्स लेती हैं। मैंने देखा है कि यह कैसे अश्लील होता जाता है और कई बार स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है। कुछ वास्तविकताओं को एक हालिया फिल्म में दिखाया गया है, लेकिन सच्चाई को अलग रखा गया है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *