सीतापुर। बी.डी.त्रिवेदी: सीतापुर की तहसील लहरपुर में लंबी बीमारी के चलते लोकतंत्र सेनानी का हुआ निधन। परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर निवासी लोकतंत्र सेनानी मातादीन पुत्र स्वर्गीय मंगल उम्र 60 वर्ष बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते ही उनके निजी आवास पर उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शुभचिंतकों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया।
अपको बता दें की उनके परिजनों व तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मृतक लोकतंत्र सेनानी मातादीन को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
उनके बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी, इस मौके पर तहसीलदार मदन मोहन वर्मा, कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय, उप निरीक्षक राजेश सिंह, नायब तहसीलदार, प्रधान गुड्डू शाह, पूर्व प्रधान राम जी कटियार, राजन शुक्ला, संजय शुक्ला व परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।