सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर बढ़त के साथ हुए बंद, जानिए


कमजोर वैश्विक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को मामूली 39.55 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी हल्की तेजी रही. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. शुरू में बाजार में अच्छी तेजी थी लेकिन कारोबार समाप्त होने तक यह तेजी बरकरार नहीं रह पाई. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 893.08 अंक मजबूत हो चुका है जबकि निफ्टी में 247.05 अंक की तेजी आयी है.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,326.98 के उच्च स्तर तक चला गया था लेकिन बाद में कोरोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली दबाव के कारण नीचे आ गया. अंत में यह 39.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर 39,113.47 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 9.65 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,559.25 अंक पर बंद हुआ.

शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 6.59 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और मारुति में भी तेजी रही. दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें ओएनजीसी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक अल्ट्रा टेक सीमेंट और भारती एयरटेल शामिल हैं. इनमें 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 39,000 के उपर रहा तो वहीं, निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 11,550 अंक के करीब ठहरा. आपको यहां बता दें कि फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स 39 हजार अंक के स्तर के पार कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (5.93 फीसदी), रिलायंस (2.63 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.58 फीसदी), कोटक बैंक (2.49 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.42 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (2.66 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.29 फीसदी), एशियन पेंट (1.50 फीसदी), मारुति (1.46 फीसदी) और एलएंडटी (1.19 फीसदी) शामिल रहे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *