क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल…, कौन है प्लास मुश्छल की गर्लफ्रेंड ?


  संजय श्रीवास्तव

cricket news : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, फिल्म मेकर पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। अचानक स्मृति मंधावा के पिता को हार्ट अटैक आया…। शादी अनिश्चित काल के लिये रोक दी गयी। फिर अचानक से ही पलाश मुश्छल की तबीयत खराब होती है और वे भी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते हैं। लेकिन…अचानक और अचानक होने वाले वाक्यों के बीच एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया… एक महिला के साथ पलाश के कथित तौर पर फ्लर्टी चैट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया। अब देश की जनता सवाल कर रही है कि आखिर 23 नवंबर को सांगली में स्मृति मंधावा और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी और वायरल वीडियो में क्या सच्चाई है, जिसकी वजह से रिश्तों में दरार पड़ता दिख रहा है। अब सवाल ये उठ रहा है कि कौन है पलाश मुच्छल की गर्लफ्रेंड ? क्या स्मृति मंधावा के अलावा कोई और है क्या ?  हालाँकि ‘द संडे व्यूज़’ इस बात की पुष्टि नहीं करता लेकिन देश की जनता के दिलों में सही सवाल उफान मार रहा है…।

23 नवंबर को सांगली में निजी समारोह में शादी तय थी। दोनों की प्री- वेडिंग सेरेमनी जोरों पर थी, तभी संगीत नाइट के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक की शिकायत हुई और दोनों की शादी स्थगित कर दी गयी। पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल और स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पुष्टि की कि शादी को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है, जब तक पिता पूरी तरह स्वस्थ न हो जायें। लेकिन शादी में अचानक रोक लगने के बाद अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है।

शादी स्थगित होने की घोषणा के बाद अब एक महिला के साथ पलाश के कथित तौर पर फ्लर्टी चैट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया (रेडिट) पर वायरल हो रहा हैं। 24 नवंबर को पलाश की बहन, सिंगर पलक मचल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी स्थगित होने की घोषणा की और परिवार को प्राइवेसी की अपील की। ठीक इसके बाद रेडिट पर वायरल हुए स्क्रीन शॉट्स ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है।

एक महिला मैरी डी’कोस्टा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. चैट में पलाश स्मृति के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ रिलेशनशिप और उनके ‘टूर्स’ के बारे में खुलकर बात करते दिखे. उन्होंने मैरी की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दिया. जब मैरी ने पूछा कि क्या वे स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टाल दिया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *