उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का फेरबदल, हटाए गए पीएन सिंह


ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने नौ आईएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला कर दिया। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बी.चन्द्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।

नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
समीर वर्मासचिव, समाज कल्याण विभागमहानिरीक्षक निबंधन
भूपेन्द्र एस चौधरीसचिव, लोक निर्माण विभागआयुक्त खाद्य व रसद
डा.हीरा लालस्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाआयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां
नवीन कुमार जीएससचिव, सिंचाई विभागवर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार
प्रमोद कुमार उपाध्यायसचिव, भू-संदपा विनियमक प्राधिकरण (रेरा)आयुक्त, गन्ना
प्रभु एन सिंहआयुक्त, गन्नाप्रतीक्षारत
वैभव श्रीवास्तवसचिव, गृह विभागप्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ
बी.चन्द्रकलासचिव, महिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभागसचिव, महिला कल्याण विभाग
अमित कुमार सिंहविशेष सचिव, नगर विकास विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जन निगम (नगरीय)निदेशक, पंचायती राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *