किसान होंगे धन-धान्य से धनवान, कर्ज संवारेगा खेती
ब्यूरो,लखनऊ। सरकार ने इस बजट में भी कमजोर किसानों का हाथ पकड़े रखा। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन का दायरा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। जाहिर है कि जिन किसानों को धन की कमी की वजह से मनचाही फसल उगाने में दिक्कत हो रही थी, अब उनका रास्ता खुलेगा। सस्ता कर्ज न सिर्फ खेती को मजबूत बनाएगा बल्कि उत्पादन बढ़ने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार की उम्मीद की जा सकती है। कर्ज का दायरा बढ़ने से किसानों, मछुआरों, डेयरी से जुड़े 7.7 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। दूसरा सबसे बड़ा एलान पीएम धन-धान्य कृषि योजना के रूप में हुआ। इस योजना के तहत कम उपज वाले 100 जिलों पर सरकार की नजर रहेगी। वित्तीय मदद के साथ ही बीज से लेकर भंडारण और सिंचाई तक की व्यवस्था सरकार करेगी। इस योजना का मकसद किसानों की आय बढ़ाकर उनका जीवनस्तर उठाना है। 1.7 करोड़ किसान इस योजना से सीधे लाभान्वित होंगे। राज्यों की भागीदारी के साथ शुरू होने वाली धन-धान्य योजना कम उत्पादक, मध्यम फसल घनत्व और औसत से कम ऋण मानक वाले जिलों को सहारा देने के साथ ही वहां आधुनिक खेती को बढ़ावा देने का भी काम करेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड से बढ़ेगा खेती में निवेश
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत मिलने वाले कर्ज पर सरकार इसके ब्याज पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। वहीं, किसान द्वारा समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट अलग से मिलती है। ऐसे में किसानों को केवल 4 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। अब किसानों को पांच लाख तक कर्ज 4 प्रतिशत ब्याज पर मिल सकेगा।
उन्नत किस्म के बीजों के लिए मिशन का संचालन
उन्नत किस्म के बीज उपलब्घ कराने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके लिए राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन का संचालन किया जाएगा। मिशन का मकसद बीजों की उन्नत किस्मों के अनुसंधान को बढ़ावा देना और पैदावार को बढ़ाना है। इसके अलावा कीट प्रतिरोधी और जलवायु के अनुकूल गुणों से संपन्न बीजों को विकसित करने पर भी मिशन ध्यान केंद्रित करेगा।
सौगात
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए पांच साल तय, बढ़ेगी गुणवत्ता
कपास की खेती में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए पांच वर्षीय मिशन की घोषणा की गई है। इसके तहत कपास की अधिक लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा। देश में कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए कपास प्रौद्योगिकी मिशन शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश में कपास की गुणवत्ता को सुधारने के साथ ही उत्पादन को बढ़ाना है। ये मिशन उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ाने पर जोर देगा।
छोटे किसानों को होगा फायदा
पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होंगे। किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे। छोटे और सीमांत किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर पंप और अन्य चीजों को लेकर सब्सिडी भी मिलेगी।
मत्स्य उद्योग को ऊंचाई पर ले जाने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र का गठन
मत्स्य उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) का गठन किया जाएगा। इस क्षेत्र का अधिकत दोहन करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल समुद्री खाद्य उत्पादन का मूल्य करीब साठ हजार करोड़ है। भारत मत्स्य उत्पादन और जलीय कृषि के क्षेत्र में विश्वभर में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
अंडमान और निकोबार व लक्षद्वीप जैसे क्षेत्रों में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एसईजेड का गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष फ्रेमवर्क यानी कार्ययोजना तैयार की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक स्कूल जुड़ेंगे इंटरनेट से, छात्रों को मिलेगा लाभ
पांच नए आईआईटी में बीटेक की बढ़ेंगी 6,500 सीटें
देश में इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से पांच नए आईआईटी के यूजी प्रोग्राम (बीटेक) में 6500 सीट बढ़ेंगी। वहीं भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी माध्यमिक स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। स्कूलों में इंटरनेट होने से प्रयोगशालाएं देश के विभिन्न आईआईटी समेत रिसर्च संस्थानों से जुड़ेंगी। यह पहला मौका है जब एक साथ आईआईटी या किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में इतनी बड़ी संख्या में सीटें बढ़ाई जा रही हैं। वर्ष 2014 के बाद स्थापित आईआईटी पलक्कड़, भिलाई, तिरुपति, जम्मू और धारवाड़ में ये सीटें बढ़ेंगी। वहीं, आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यूजी पाठ्यक्रम में करीब 19 हजार सीटें हैं। पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 100 प्रतिशत बढ़कर 1.35 लाख तक हो गई है।
पांच स्किल एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे
देश में पांच नए स्किल एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे। इसमें मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड थीम पर विनिर्माण के लिए युवाओं को कौशलयुक्त बनाने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और भागीदारी के साथ काम किया जाएगा। इस साझेदारी में पाठ्यक्रम डिजाइन, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, कौशल प्रमाणन ढांचा और समयबद्ध समीक्षा भी शामिल होगी।
आईआईटी को 11349.00 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह पिछली बार से 9.92 फीसदी अधिक है। एनआईटी के बजट में 12.85%, डीम्ड यूनिवर्सिटी के 1.34% और आईआईएम के बजट में 18.70% की बढ़ोतरी हुई है।
स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब
बच्चों में जिज्ञासा और इनोवेशन की भावना उत्पन्न करने तथा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएंगी। देशभर के स्कूलों में लगभग 8,706 टिंकरिंग लैब संचालित हैं।
भारतीय भाषाओं की पुस्तकें डिजिटल रूप में मिलेंगी
विद्यार्थियों को अपने विषयों को बेहतर ढंग से समझने में सहायता करने के उद्देश्य से भारतीय भाषाओं की पुस्तकें डिजिटल रूप में उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए 22 भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप में पुस्तकें प्रदान करने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना की घोषणा की गई है। इसमें स्कूली शिक्षा के सौ से अधिक प्राइमर भी जुड़ेंगे। भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए अनुदान में 11.91 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
स्कूली शिक्षा में 7 फीसदी की वृद्धि
उच्च शिक्षा में 5.16 फीसदी और स्कूली शिक्षा में करीब सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उच्च शिक्षा के लिए 50077.95 करोड़ रुपये का आवटंन हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग को 2458.18 करोड़ अधिक मिले हैं।यूजीसी के बजट में 33.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल 3335.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बजट में 4.79 फीसदी बढा़ेतरी हुई है। इस साल 16691.31 करोड़ रुपये मिले हैं। पिछली बार 763.31 करोड़ रुपये मिले थे।
शोध के लिए 20 हजार करोड़, 10,000 छात्रों को फेलोशिप
सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में अनुसंधान, विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। केंद्र देश में अनुसंधान, विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग को बढ़ावा दे रही है। बढ़ी हुई वित्तीय सहायता के साथ आईआईटी और आईआईएससी में प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए 10 हजार छात्रों को पीएम रिसर्च फेलोशिप मिलेगी। अभी 3,600 फेलोशिप दी जाती हैं।
75 हजार नई एमबीबीएस व स्नातकोत्तर सीट जोड़ने का लक्ष्य
देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अगले पांच साल में 75 हजार नई एमबीबीएस व स्नातकोत्तर सीट जोड़ने का लक्ष्य है। इसमें से 10 हजार सीट इसी साल मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी। बीते 10 साल में सरकार ने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर की सीटों में 1.10 लाख यानी 130% की वृद्धि की है।
ज्ञान भारत मिशन की शुरुआत
शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक और निजी संग्रहालयों के साथ पांडुलिपि विरासत के सर्वेक्षण, प्रलेखन और संरक्षण के लिए ज्ञान भारत मिशन की शुरुआत होगी। इसके तहत एक करोड़ से अधिक पांडुलिपि का डिजिटलीकरण होगा।
100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी : प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किए जाने से लोगों के लिए बीमा योजनाएं सस्ती होने की उम्मीद की जा रही है। यह निर्णय न केवल निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आएगा, बल्कि भारत के बीमा उद्योग को वैश्विक स्तर पर और मजबूती प्रदान करेगा। नई नीति के तहत मौजूदा नियमों और शर्तों की समीक्षा करने के बाद इसे और सरल बनाया जाएगा। ताकि विदेशी निवेशक भारत के बीमा बाजार में आसानी से प्रवेश कर सकें। विदेशी निवेश बढ़ने के साथ इंश्योरेंस सेक्टर में रोजगार के लिए भी बड़े अवसर पैदा होंगे।
नई कंपनियां कर पाएंगी निवेश
यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बीमा में 100% एफडीआई की अनुमति से अगले 10 साल में भारत में बीमा क्षेत्र से जुड़ी 1,000 नई कंपनियों के निवेश की संभावना है। इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढे़गी। इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। इससे नए व ग्राहक-केंद्रित उत्पाद और बेहतर सेवा वितरण होगा। अधिक बीमाकर्ताओं का मतलब है बेहतर जागरूकता, उपभोक्ताओं के लिए व्यापक विकल्प और समाज के सभी वर्गों में वित्तीय सुरक्षा।
गिग श्रमिकों को भी मिलेगा पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ
गिग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी। यह पंजीकरण कराने वाले श्रमिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे। इससे करीब एक करोड़ गिग श्रमिकों को पांच लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अलग से लाभार्थी बनाया है। इसके अलावा, शहरी आजीविका को मजबूत करने के लिए सरकार शहरी गरीबों और कमजोर समूहों की सहायता करने को प्राथमिकता दे रही है।
शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक योजना लागू की जाएगी ताकि उन्हें अपनी आय में सुधार करने, स्थायी आजीविका और जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद मिल सके। सीमित कमाई को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाना गिग श्रमिकों के लिए काफी चुनौती भरा रहा है। गिग श्रमिकों में कैब चलाने वाले, ऑनलाइन फूड या अन्य सामान डिलीवर करने वाले और फ्रीलांस काम करने वाले शामिल होते हैं।सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने के लिए सरकार गिग वर्कर्स को आईडी कार्ड प्रदान करेगी। एक अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2030 तक कुल काम करने वालों का करीब 4.1% हिस्सा यानी करीब 23.5 करोड़ लोग गिग वर्कर्स होंगे। संसद की तरफ से सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 में पहली बार गिग वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को परिभाषित किया गया था। उसके बाद से ही सरकार इन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास करती रही है।
उच्च कर संग्रह से कल्याणकारी योजनाओं में आएगी तेजी
सरकार ने अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 में 42.70 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2024-25 में लक्षित संशोधित 38.53 लाख करोड़ रुपये से यह रकम करीब 11 फीसदी अधिक है। इस रकम को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के जरिये जुटाने की योजना है। सरकार का कर संग्रह लक्ष्य बढ़ाने का कदम अर्थव्यवस्था में आय और खपत में वृद्धि की उम्मीद को दर्शाता है और इससे यह संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में चार साल की सबसे कम वृद्धि का अनुमान है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पहले 38.40 लाख करोड़ रुपये के सकल कर राजस्व का अनुमान लगाया था। 2025-26 में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के जरिये क्रमशः 25.20 लाख करोड़ रुपये और 17.50 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित प्रत्यक्ष करों से संशोधित अनुमान के तहत 22.37 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष करों से 16.16 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
2024-25 में आयकर संग्रह 14.4 प्रतिशत बढ़कर 14.38 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि सरकार को उम्मीद है कि कॉरपोरेट टैक्स 10.4 प्रतिशत बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। बजट में मध्य वर्ग के लिए बड़े कर लाभों की घोषणा के बावजूद उच्च कर संग्रह की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के बाद पिछले साल जुलाई में घोषित वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सकल कर राजस्व 2023-24 के 34.37 लाख करोड़ की तुलना में 11.7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उच्च कर सरकार को राजकोषीय प्रगति पथ पर बने रहने के लिए एक बहुत जरूरी मौका प्रदान करेगी, जो सॉवरेन रेटिंग में अपग्रेड के लिए रेटिंग एजेंसियों के लिए अपनी पिच के लिए महत्वपूर्ण है। उच्च कर संग्रह से सरकार को पूंजीगत व्यय, सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जुटाने में भी मदद मिलेगी।शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह, जिसमें कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर शामिल है, चालू वित्त वर्ष में 12 जनवरी तक लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह 7.10 लाख करोड़ से बढ़कर 7.68 लाख करोड़ तक पहुंच गया। शुद्ध गैर-कॉरपोरेट कर प्राप्तियां, मुख्य रूप से व्यक्तिगत आयकर 8.74 लाख करोड़ के पार रहा।
एससी-एसटी, महिलाओं को 2 करोड़ तक लोन
महिला और दलित-आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए नई योजना शुरू होगी। इसके तहत पहली बार की उद्यमी, एससी/एसटी समुदाय की 5 लाख महिलाओं को 5 साल के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं को सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 में उचित राशि की घोषणा हुई है। इसके तहत 8 करोड़ से अधिक बच्चों, 1 करोड़ प्रसूताओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 20 लाख किशोरियों को लाभ होगा।
रक्षा क्षेत्र : अब तक का सबसे बड़ा आवंटन
आत्मनिर्भर’ सशस्त्र बलों के निर्माण को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय को 6,81,210.27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 के बजटीय अनुमान से 9.53% अधिक और कुल केंद्रीय बजट का 13.45% है, जो सभी मंत्रालयों में सबसे अधिक हैै। इसमें सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और तेजी से बदलते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखा गया है। 1,92,387 करोड़ रुपये से हथियार, लड़ाकू एवं मालवाहक वायुयान, युद्धपोत खरीदे जाएंगे। पिछले बजट में इसके लिए 1.72 लाख करोड़ आवंटित थे, जिसमें 13,500 करोड़ रुपये अभी खर्च नहीं किए गए हैं।
- 26,816.82 करोड़ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को
- 1.92 लाख करोड़ रुपये से हथियार, उपकरण खरीदेगी सेना
- 9.53% की वृद्धि इस बार रक्षा बजट में की
- गई है। 2024-25 के बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित थे
- 6.81 लाख करोड़ रुपये रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं
- 8,317 करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों
- के लिए ईसीएचएच के तहत आवंटित, पिछले वर्ष से 19.38% अधिक
इसमें सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और तेजी से बदलते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखा गया है। 1,92,387 करोड़ रुपये से हथियार, लड़ाकू एवं मालवाहक वायुयान, युद्धपोत खरीदे जाएंगे। पिछले बजट में इसके लिए 1.72 लाख करोड़ आवंटित थे, जिसमें 13,500 करोड़ रुपये अभी खर्च नहीं किए गए हैं।
- 26,816.82 करोड़ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को
- 1.92 लाख करोड़ रुपये से हथियार, उपकरण खरीदेगी सेना
- 9.53% की वृद्धि इस बार रक्षा बजट में की
- गई है। 2024-25 के बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित थे
- 6.81 लाख करोड़ रुपये रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं
- 8,317 करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों
- के लिए ईसीएचएच के तहत आवंटित, पिछले वर्ष से 19.38% अधिक
हर जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर देखभाल केंद्र खोलने का फैसला
देश में महामारी का रूप लेते जा रहे कैंसर का इलाज अब घर के नजदीक हो सकेगा। सरकार ने हर जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर देखभाल केंद्र खोलने का फैसला लिया है। इस साल 200 केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के 31,053 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इससे गांव-देहात के लोग भी तकनीक के जरिये योग्य और प्रशिक्षित डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे। देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अगले पांच साल में 75 हजार नई एमबीबीएस व स्नातकोत्तर सीट जोड़ने का लक्ष्य है। इसमें से 10 हजार सीट इसी साल मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी। बीते 10 साल में सरकार ने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर की सीटों में 1.10 लाख यानी 130% की वृद्धि की है।
हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर होने से मरीजों को उनके शहर और घर के नजदीक ही कैंसर का बेहतर इलाज मिल सकेगा। प्रत्येक सेंटर पर 10 बेड की व्यवस्था होगी जहां मरीज कीमोथेरेपी लेने के बाद शाम को अपने घर जा सकेगा। इतना ही नहीं, मरीज को एक समय का पौष्टिक भोजन भी यहां मिलेगा। देशभर में अभी कई निजी अस्पतालों में कैंसर डे केयर की सुविधा दी जा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में देश में कैंसर के 14,61,427 मामले सामने आए थे और 2025 के अंत तक इसमें 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी होने की आशंका है।
चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा…भारत में चिकित्सा पर्यटन टूरिज्म और हील इंडिया अभियान को निजी क्षेत्र के साथ-साथ आसान वीजा मानदंडों सहित बढ़ावा दिया जाएगा। भारत में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की इस हील इन इंडिया पहल के तहत अब तक 170 से भी ज्यादा देशों से भारत आए 2,330,345 मरीजों को ई वीजा मिला है।
36 जीवनरक्षक दवाएं सस्ती…कैंसर, दुर्लभ व पुरानी बीमारियों के इलाज में मिलेगी मदद
कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 36 जीवनरक्षक दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) से पूरी तरह छूट मिलेगी। इसी तरह 5% की रियायती सीमा शुल्क वाली छह अन्य जीवनरक्षक दवाओं को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। इनके उत्पादन के थोक सामग्रियों पर भी यह छूट लागू रहेगी। फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे रोगी सहायता कार्यक्रम के तहत दवाओं को भी इस बीसीडी शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। हालांकि इसका लाभ कंपनियों को तभी मिलेगा जब मरीजों को दवाएं मुफ्त में दी जाएं। इसके लिए सरकार ने 30 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों और 37 अन्य दवाओं को इस छूट में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है।
कैंसर की दवाओं में एस्किमिनिब, डारातुमुमैब, टेक्लिस्टामैब, मेपोलिजुमैब, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी रिस्डिप्लम शामिल हैं। ये दवाएं काफी महंगी हैं। रिस्डिप्लम का उपयोग स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी के इलाज में होता है। इसका सालाना खर्च मरीज पर 72 लाख से 1.86 करोड़ रुपये तक आता है।