‘द संडे व्यूज़’ की मुहिम रंग लायी-गाय की बछिया को कार से रौंदने वाला चिन्हित


. आरोपी गांव भागा,पुलिस ने डाला दबाव तो बोले 14 को पेश करेंगे

. स्वीफ्ट डिजायर कार यूपी 32 जी क्यू 3825 राकेश कुमार की है जो सेक्टर एम-1 के निवासी हैं

. बच्चा चाहें इंसान का हो या जानवर का, कार से रौंदना अपराध है: इंस्पेक्टर आशियाना

. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। आशियाना स्थित सेक्टर एम-1 में एक गाय के बछिया को स्वीफ्ट डिजायर कार चालक ने रौंद दिया। बछिया तड़प -तड़प कर जान दे दी। घटना के बाद कार चालक रुकने के बजाये भाग निकला। सोशल मीडिया पर बछिया की मौत का दर्दनाक वीडियो वायरल होने के बाद ‘द संडे व्यूज़’ ने तहकीकात की तो पता चला कि कार चालक सेक्टर एम-1 में घटना स्थल के करीब रहता है। इस बात की सूचना इंस्पेक्टर,आशियाना छत्रपाल सिंह को दी गयी।  अभियुक्त के आवास पर आज पुलिस पहुंची तो वो नहीं मिला,इस पुलिस ने उसके भाई को उठा लिया। उसने आश्वासन दिया कि 14 अगस्त को उसे थाने लेकर आऊंगा,इसके बाद पुलिस ने उसे जाने दिया। इस मामले की जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को हुयी तो उन्होंने भीे अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात इंस्पेक्टर आशियाना से कही।

This image has an empty alt attribute; its file name is inspector-chatrpal-singh.jpg

बता दें कि आशियाना में सेक्टर एम-1 में तिरंगा गेट से अंदर आने पर गेट वाली कालोनी है। 7 अगस्त को अपरान्ह 11:40 बजे सड़क पर एक गाय अपने बछिया के साथ बैठी थी। तभी कालोनी में रहने वाला साहेबजादा अपनी तेज रफ्तार कार से टर्न लिया। आगे सड़क किनारे बछिया लेटी थी, उसे रौंदते हुये निकल भागा। बछिया के मुंह से खून निकलने लगा और तड़प-तड़प कर उसने जान दे दी। वहां मौजूद गाय बदहवाशी में चिंछाड़ती रही और लोगों की तरफ कातर निगाहों से ताकती रही। ऐसा लगा मानों वो इंसानों से फरियाद कर रही हो कि कोई आओ और मेरी बच्ची को बचा लो…।

This image has an empty alt attribute; its file name is car1-1-1024x893.jpg

खैर,उसे क्या मालूम की इंसानों में इंसानियत खत्म हो गयी है। इन्हें अधिकार है किसी जानवर के बच्चे को रौंद दे या फिर उस पर चाबुक चलायें। वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाया लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो भाग निकला। बताया जाता है कि कार उसी कालोनी की है और कार में दो कोई लड़का चला रहा था। कालोनी में रहने वालों के घरों में सीसीटीवी लगा है,जिसमें दर्दनाक घटना कैद हो गयी थी।

जागरूक लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जो ‘द संडे व्यूज़’ के पास भी पहुंची। इस पर टीम कालोनी में गयी और कैमरा में देखने के बाद उसी कालेानी में घटनास्थल के पीछे की ओर गयी तो वो कार वहां खड़ी दिखी। सवाल यह है कि कल रात में ही इस घटना की जानकारी डीजीपी के पीआरओ,इंस्पेक्टर आशियाना,रमाबाई चौकी इंचार्ज को दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

इंस्पेक्टर,आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के घर पर पुलिस गयी लेकिन अभियुक्त गांव भाग निकला है। उसके भाई को थाने लाया गया तो उसने आश्वासन दिया कि 14 अगस्त को उसे थाने में लेकर आऊंगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मैंने भी वीडियो देखा है जिसमें बछिया कार सेे कुचलने के बाद तड़प-तड़प कर मरी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *