अलीगढ: 25 लाख रुपए की चोरी की घटना से थर्राया समद रोड, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद


अलीगढ। मोहम्मद शाहनवाज: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अंदर लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां आज से कुछ दिन पहले थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंदर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा तमंचे की नोक पर सर्राफा व्यापारी के यहां से 35 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। शहर के अंदर हो रही घटनाओं को लेकर बड़ी घटना होने के बावजूद भी खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद अलीगढ़ के एसएसपी चोरी लूट और हत्या की घटनाओं और बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं आज अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के समद रोड पर मंगलम कंपलेक्स पर बने शोरूम किंग्स मोबाइल पॉइंट की दुकान को चोरों द्वारा दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 20 से 25 लाख के मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। और अलीगढ़ का पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा रहा। 1 मिनट 14 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज के अंदर है। चोरों द्वारा पच्चीस लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर।

दरअसल अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के समद रोड पर मंगलम कांपलेक्स के अंदर किंग्स मोबाइल पॉइंट के नाम से मोबाइल का शोरूम था। जिस शोरूम के अंदर आज सुबह करीब 4:30 बजे तीन चोरों द्वारा दुकान के अंदर घुस का 20 से 25 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के अंदर चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। समद रोड पर देर रात हुई चोरी की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचने के बाद साक्ष्य इकट्ठा करते हुए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं। 

पीड़ित परिजनों का कहना है कि देर रात करीब 9:30 बजे पिता पुत्र और स्टाफ दुकान बंद करने के बाद अपने अपने घरों को चले गए थे। आज सुबह जब दुकान मालिक 10:30 बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो उन्हें दुकान का शटर कटा हुआ मिला। जिसकी सूचना शॉप ओनर को फोन पर दी गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का चोरों द्वारा तार तोड़ दिया गया। जिसके बाद पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लेपर्ड की मौजूदगी में जब शटर का ताला खोलकर दुकान के अंदर पहुंचे। तो सारा माल दुकान के अंदर से चोरी हो चुका था। करीब 25 लाख की चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों द्वारा चोरी किए गए सभी स्मार्टफोन है। जिसमें ओप्पो सैमसंग वीवो से लेकर बड़ी कंपनियां तक के फोन थे। मौके पर लगे सीसीटीवी के अंदर तीन चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे के अंदर कैद हो गए।

शोरूम पर हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे अलीगढ़ के नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए। बताया कि सुबह के करीब 4:30 बजे दुकान के अंदर चोर चोरी करने के लिए घुसे थे। जिसके बाद करीब 80 से 90 के बीच स्मार्टफोन चोरी करके ले गए। फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्दी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अवगत कराया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *