बहराइच में आज थाना दरगाह और एसओजी की सयुंक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही में बहराइच पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में 4 स्मैक तस्कर गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक और लगभग 5 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. एसपी बहराइच ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 करोड़ रुपये है. फिलहाल अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और आगे कहाँ कहाँ से इनके तार जुड़े हैं विवेचना की जा रही है.