सीएम योगी ने द‍िल्‍ली में गृह मंत्री शाह से की मुलाकात, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया आमंत्रित


ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सिपाही भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। योगी ने दिल्ली में अमित शाह से भेंट कर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। लखनऊ में 15 जून को आयोजित भव्य समारोह में अमित शाह व योगी आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। समारोह में सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को लखनऊ वापस आएंगे।

लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। उप्र पुलिस में सबसे बड़ी भर्ती आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर हुई है। चयनित अभ्यर्थियों में 12,048 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 22 जून से आरंभ होगा। इससे पूर्व उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सभी जिलों से अभ्यर्थियों को लखनऊ लाने व वापस ले जाने का प्रबंध किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों को समारोह में लाने, उनके ड्रेस कोड व अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। राजपत्रित अधिकारी अभ्यर्थियों को लखनऊ लेकर आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *