संभल का ‘पीएम श्री स्कूल’ पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल, गांव के बच्चों को मिली कान्वेंट जैसी शिक्षा


ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के संभल जिले का एक सरकारी स्कूल इन दिनों प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह कोई आम स्कूल नहीं, बल्कि प्राइम मिनिस्टर्स स्कूल्स फार राइजिंग इंडिया के तहत संचालित ‘पीएम श्री विद्यालय ‘ है, जिसने अपने नवाचार और अनुशासन से स्कूल शिक्षा महानिदेशक तक को प्रभावित कर दिया है।

प्रदेश में संचालित 1750 पीएम श्री विद्यालयों में यह स्कूल अब एक आदर्श माडल के रूप में उभर कर सामने आया है। यहां का दृश्य अब किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं दिखता। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों के लिए खास ड्रेस कोड लागू किया है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित रूप से यूनिफार्म में विद्यालय आते हैं, जिससे बच्चों के मन में अनुशासन और आकर्षण दोनों विकसित हो रहे हैं।

स्कूल का प्रवेश द्वार पूरी तरह से नया रूप ले चुका है। बच्चों को बिना यूनिफार्म प्रवेश नहीं मिलता। पढ़ाई और खेल दोनों के समय को नियमित कर दिया गया है। बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसे अन्य सभी पीएम श्री विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।

कहा कि संभल का यह पीएम श्री विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए रोल माडल बन सकता है। अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को यहां भेजा जाएगा ताकि वे इस माडल से प्रेरणा ले सकें। यह पहल न सिर्फ सरकारी स्कूलों की छवि बदल रही है, बल्कि गांव और छोटे कस्बों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई उम्मीद दे रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *