मायावती का पलटवार, बोलीं- आकाश आनंद की वापसी से ‘बरसाती मेंढक’ बेचैन


ब्यूरो, लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा पलटवार किया है। चंद्रेशखर ने आकाश आनंद की बसपा में वापसी को लेकर कटाक्ष किया था और बाबा साहब के आंदोलन को आजाद समाज पार्टी द्वारा ही आगे बढ़ाने की बात कही थी।

सोमवार को मायावती ने बिना नाम लिए आजाद समाज पार्टी को ‘बरसाती मेंढक’ करार दिया और चंद्रशेखर पर विरोधी दलों के इशारे पर चलने का आरोप लगाया।चंद्रशेखर ने रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मायावती के भतीजे आकाश आनंद को लेकर कहा था कि जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है, मजबूरी में उन्हें दोबारा वापस लिया गया है। मैं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का सम्मान करता हूं, लेकिन अब कांशीराम और बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के अधूरे मिशन को हमारी पार्टी ही पूरा करेगी।

सोमवार को बसपा प्रमुख ने एक्स पर तीन पोस्ट कर इसका जवाब दिया। अपने भतीजे का समर्थन करते हुए लिखा, देश में बसपा ही बहुजन हित की एकमात्र आंबेडकरवादी पार्टी है। पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परंपरा है। इसी क्रम में आकाश आनंद के उतार-चढ़ाव और उनको मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी होना स्वाभाविक है।

पार्टी को उम्मीद है कि आकाश, बाबा साहब व कांशीराम जी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी जी-जान से निभाएंगे। चंद्रशेखर पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए लिखा, ‘वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजन की एकता व बसपा को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं, इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग इनसे सावधान रहें।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *