जेपी नड्डा ने किया एलान- देश भर में 768 पार्टी कार्यालय बनाएगी भाजपा, 96 दफ्तरों पर काम जारी


पीटीआई, पणजी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने देशभर में पार्टी के 768 कार्यालय बनाने की योजना बनाई है। इनमें से 563 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। नड्डा पणजी के पास गोवा भाजपा मुख्यालय के शिलान्यास समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन उन्होंने वीडियो संदेश के जरिये समारोह को संबोधित किया।

हर जिले में पार्टी कार्यालय की स्थापना

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यालय का शिलान्यास किया। सावंत ने कहा कि नई इमारत दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी।

नड्डा ने कहा, केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम फैसले लिए। प्रत्येक राज्य की राजधानी में भाजपा मुख्यालय और हर जिले में पार्टी कार्यालय स्थापित करना मोदी- शाह द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक था।

96 कार्यालयों पर चल रहा काम

नड्डा ने कहा, पार्टी ने 768 कार्यालय बनाने का फैसला किया, जिनमें से 563 पहले ही पूरे हो चुके हैं। 96 कार्यालयों पर काम चल रहा है। नड्डा ने उस समय को याद किया जब 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले जून 2013 में गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया था। उस बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, जिसके कारण 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई।

घर जैसे होता पार्टी कार्यालय

फडणवीस ने कहा, भाजपा नेता के लिए पार्टी कार्यालय घर जैसा होता है। मुझे वैसी ही खुशी महसूस हो रही है, जैसी किसी को अपने घर की आधारशिला रखते समय होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *