आरडीएसओ-सीबीआई ने 20 द‍िनों तक की रेकी, बिल पास करने का चल रहा था गोरखधंधा


 ब्यूरो, लखनऊ। सीबीआई की टीमों ने आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) में बिल पास करने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह का राजफाश करने से पहले 20 दिनों तक रेकी की थी। रेकी के बाद रिश्वतखोरी के पुख्ता प्रमाण जुटाकर सीबीआई ने आरडीएसओ के तीन कर्मचारियों व कंपनियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं।

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने आरडीएसओ के लेखा विभाग के तीन कर्मचारियों व तीन कंपनियों के विरुद्ध रिश्वतखोरी के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इन आरोपितों ने रिश्वत की रकम अपने बैंक खातों में भी ट्रांसफर कराई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *