रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में बहनें कर रहीं फ्री सफर, साथ में दिया जा रहा गुलाब का फूल


मथुरा।  रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बस में मुफ्त सफर करने के उत्साह में सवार हुई बहने अचानक सुगंधित गुलाब का फूल पाकर खुश हो गई। बस परिचालक ने उन्हें शून्य किराए की टिकट दी। साथ में गुलाब का फूल भेंट किया। 

रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं को रोडवेज की बस में मुफ्त सफर की सुविधा प्रदान की। इससे महिलाओं में खुशी नजर आई। काफी संख्या में महिलाएं बस में सफर कर अपने पीहर तक पहुंची। ज्यादातर महिलाएं सुबह 10 बजे से पहले ही बस से गंतव्य के लिए रवाना हुई।

इसके बाद बसों में यात्रियों की संख्या कम होती चली गई। भूतेश्वर नए बस अड्डे पर एआरएम मदन मोहन शर्मा और संतोष अग्रवाल ने बस के अंदर पहुँचकर महिला यात्रियों से योजना का फीड बैक लिया। इसपर महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर की। रक्षाबंधन के त्योहार पर आगरा,दिल्ली,मेरठ, अलीगढ़ जाने वाली यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। 

ट्रैफिक समस्या के कारण देरी से  बस अड्डे पहुंची बसें
रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर छोटे बड़े वाहनों का भारी दबाव नजर आया। इससे कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार लवानिया ने बताया कि एक्सप्रेस वे और राया कट पर जाम के कारण अलीगढ़ समेत अन्य मार्गों की बसें निर्धारित समय की देरी से बस अड्डे पर पहुंची। रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे भी नहीं लगाने पड़े। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। महिला यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी गई। रविवार की तुलना में सोमवार को सवारी की संख्या कम रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *