योगी का सख्त निर्देश- कोई भी बच्चा ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल न जाए


यूपी में 23 लाख छात्रों को जल्द मिलेगी यूनिफार्म की धनराशि

आधार न होने पर भी मिलेगा लाभ

प्रति छात्र 1200 रुपये दिए जाते हैं

ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने ठंड से पहले परिषदीय विद्यालयों के सभी बच्चों को यूनिफार्म से युक्त करने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत अब तक डीबीटी से छूटे 23 लाख बच्चों को अगले एक सप्ताह में यूनिफार्म की राशि भेजने के कड़े निर्देश दिए गए हैं जिससे कोई भी बच्चा बिना स्वेटर व जूते के स्कूल आने के लिए न मजबूर हो।

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा राज्य परियोजना निदेशालय में डीबीटी की समीक्षा की। इसमें परिषदीय और मान्यता प्राप्त, अनुदानित विद्यालयों के बच्चों को डीबीटी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छूटे हुए छात्रों को जल्द डीबीटी का लाभ दिया जाए। इसमें आधार की वजह से कोई भी बच्चा वंचित न होने पाए। उन्होंने इसके लिए रास्ता निकालने और जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए।

जिन बच्चों के आधार नहीं बने हैं उनके लिए यूडीएआई से अलग से प्रयास किए जाएंगे। हालांकि, यह राहत सिर्फ इसी सत्र के लिए दी गई है। इससे 23 लाख छात्रों को अगले एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद भी लगभग 14 लाख बच्चे छूटे हैं जिनके पास आधार नहीं है। इसके लिए भी विभाग रास्ता निकाल रहा है।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.50 करोड़ बच्चों को विभाग 1200 रुपये प्रति छात्र डीबीटी ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए देता है। पहले चरण में 1.40 करोड़ बच्चों को डीबीटी किया जा चुका है। आधार न बने होने, आधार खाते से सीडेड होने से अब भी लगभग 37 लाख बच्चे इससे वंचित चल रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *