पांच दिनों में टाइगर की ‘बागी 4’ उनकी टॉप 10 फिल्मों में शामिल


दिल्ली।टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन मूवी ‘बागी 4’ को रिलीज हुए पांच दिन गुजर चुके हैं। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग की बदौलत ओपनिंग ठीक-ठाक की है। वहीं सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘बागी 4′ की कहानी की बात करें तो रॉनी एक जानलेवा रेल दुर्घटना से बच निकलता है लेकिन वो अपने सबसे बुरे दौर में जी रहा है। कोमा से लौटने के बाद जब उसे होश आता है तो उसे उस लड़की अलीशा (हरनाज संधू) की याद आती है जिसके गम से वो उबर नहीं पाता। उसे लगता है कि एक्सिडेंट में उसने उसे खो दिया लेकिन डॉक्टर और भाई श्रेयस तलपड़े उन्हें .कीन दिलाते हैं कि उनकी लाइफ में ऐसी कोई लड़की थी ही नहीं। वहीं फिल्म के सेकंड हाफ में चाको यानी संजय दत्त की लव स्टोरी की कहानी चलती रहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई में मंगलवार को और गिरावट दिखी। ‘बागी 4’ ने मंगलवार को करीब 4.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर उस फिल्म ने अब तक 39.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘बागी 4’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘बागी 4’ वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने सोमवार तक 49.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वउम्मीद है कि पांच दिनों में इस फिल्म ने 54 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ने विदेशों में करीब 7 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है।

‘बागी 4’ की बजट और कास्ट

बताया जा रहा है कि ये फिल्म करीब 80 करोड़ के बजट में बनाई गई है। फिल्म का बजट इसका सबसे मजबूत हिस्सा है, जिसे ‘बागी 4’ जल्द ही पार कर लेगी। इस फिल्म में सौरभ सचदेव, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, हरनाज संधू, सोनम बाजवा जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कमाई की रफ्तार इस फ्रेंचाइजी की अन्य तीनों फिल्मों की तुलना में बिल्कुल कमजोर साबित हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *