संवाददाता, मैनपुरी। एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। एसपी विनोद कुमार शनिवार की देर रात औंछा थाने की पड़रिया चौकी पर तैनात निरीक्षक सुभाष चंद्र को अपराध निरीक्षक कोतवाली और करहल गेट चौकी प्रभारी शिवकुमार दोहरे को कुरावली थाने का अपराध निरीक्षक बनाया है।
एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक कौशलेंद्र को चौकी प्रभारी नवाटेढ़ा, कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी आदित्य खोखर को नवीगंज चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से कृपाल सिंह को सिविल लाइन चौकी प्रभारी, नवाटेढ़ा चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा को चौकी प्रभारी करहल गेट, देवी गेट चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी कोसमा भेजा गया है।
कोसमा चौकी प्रभारी रामविलास को चौकी प्रभारी देवी गेट, नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल गौतम को चौकी प्रभारी कस्बा भोगांव, चौकी प्रभारी ईसई खास औंछा तेजवीर सिंह को चौकी प्रभारी पड़रिया, कुरावली थाने में तैनात उप निरीक्षक ऊदल सिंह को चौकी प्रभारी ईसई खास, भोगांव कस्बा चौकी प्रभारी विकास भारती को कोतवाली, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वेदप्रकाश को यातायात उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दी है।