योगी के तीखे तेवर, बोले-‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’


लखनऊ। उपचुनाव में भाजपा के प्रचार को धार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपनी जनसभाओं में सपा और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा-“जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।’ सपा का यह नया ब्रांड है। अयोध्या और कन्नौज में सपा नेता की करतूत सबको पता है, लेकिन डबल इंजन की सरकार में बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकेगा।

तेवर और तीखे करते हुए मुस्लिम बहुल कुंदरकी में तो वह यहां तक बोले-‘ताली दोनों हाथ से बजती है। होली-दीपावली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद में भी बाधा नहीं होगी।’ जबकि गाजियाबाद में मतदान तिथि के परिवर्तन को लेकर सपा को आड़े हाथों लिया कहा-‘चांद दिखाई नहीं देता तो ईद की तिथि बदल दी जाती है, लेकिन जब हिंदू आस्था के प्रतीक पर्व को देखते हुए संवैधानिक संस्था ने तिथि बदली तो सपा को तकलीफ हो रही।’

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गाजियाबाद सदर के भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा व मुरादाबाद के कुंदरकी के भाजपा प्रत्याशी के अलावा मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रालोद उम्मीदवार के पक्ष में सभा की।गाजियाबाद में योगी ने कहा कि किसी भी जिले के सबसे बड़े माफिया, गुंडे और दुष्कर्मी का नाता सपा से ही होगा। हर जगह असुरक्षा का माहौल था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता। किसी भी व्यापारी का अपहरण नहीं हो सकता और कोई फिरौती वसूल करेगा तो समझो उसने यमराज के दरवाजे पर दस्तक दी है। सपा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के साथ सबसे ज्यादा अपराध सपा सरकार में हुए हैं। अयोध्या और कन्नौज में सपा नेताओं ने पिछड़ी और गरीब बेटी के साथ क्या किया, यह सबने देखा है। गाजियाबाद में उन्होंने यहां हुए विकास कार्यों की भी बात की।कहा कि दुग्धेश्वर मंदिर कारिडोर का निर्माण हो या गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर, एम्स जैसी सुविधा गाजियाबाद व पश्चिमी यूपी को प्राप्त हो, इसलिए भाजपा का जीतना जरूरी है। इससे पूर्व कुंदरकी में कहा कि सपा-कांग्रेस में तलाक हो रहा है।

लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कहा था खटाखट-खटाखट, लेकिन इसका लाभ नहीं मिला। यूपी में सपा ने कांग्रेस को ठनठन गोपाल कर दिया है। दोनों में ठन गई है, क्योंकि धोखा देना सपा की प्रवृत्ति है।मीरापुर में सपा प्रत्याशी को दंगों का सरगना बताते हुए योगी ने कहा कि उसके यहां हथियारों का जखीरा मिला था। तत्कालीन सपा सरकार में दंगों के सरगना को सरकारी आवास पर सम्मानित किया जाता था। दंगों के बारूद को हैंडपंप के पानी से ठंडा किया जाएगा। उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर सपा और कांग्रेस को रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी।

कहा, एनडीए एक भारत-श्रेष्ठ भारत चाहता है, जबकि आइएनडीआइए देश के विभाजन को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने पूछा कि फलस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले इसी प्रदेश और मुजफ्फरनगर को दंगे की आग में झुलसाया गया। हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह और कोतवाल धन सिंह गुर्जर हैं। जनता को सोचना है कि उन्हें गुंडे और दंगाई पसंद हैं या राष्ट्र के लिए काम करने वाले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *