‘प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ पुरस्कार से हुये सम्मानित
पुनीत श्रीवास्तव
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लिये 17 वें सिविल सर्वेंट दिवस गौरवान्वित करने का दिन रहा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में नमामि गंगे के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया। ये पुरस्कार अनुराग श्रीवास्तव को उनके शानदार काम के लिये दिया गया है। अनुराग श्रीवास्तव को भारत सरकार द्वारा इनोवेशन स्टेट की कैटेगरी में वर्ष 2023 के लिये सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देश भर के उन चंद चुनिंदा आईएएस अफ सरों को दिया जाता है, जो उत्कृष्ट कार्य करते हैं। इस पुरस्कार की शुरूआत भारत सरकार द्वारा असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिये की गयी है। इसमें कम से कम पांच प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पुरस्कार के लिए चुना जाता है।

बता दें कि वर्ष 1992 बैच के आईएएस अफ सर अनुराग श्रीवास्तव को यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर के इस्तेमाल के अभिनव प्रयोग के लिये दिया गया है। अनुराग श्रीवास्तव यूपी कैडर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 1991 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और उनका चयन भारतीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये किया गया। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन परियोजना में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 80 फ ीसद परियोजनाओं में सोलर का इस्तेमाल हो रहा है। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की 80 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं सोलर पावर पर आधारित हैं। जल जीवन मिशन परियोजना में इतने बड़े पैमाने पर सोलर पावर का इस्तेमाल करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी में कुल 41539 परियोजनाएं हैं, जिसमें से 33,157 जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट्स में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे रोजाना 900 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है।

30 साल के दौरान इन परियोजनाओं का संचालन सौर ऊर्जा के जरिए होने से करीब 1 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे करीब 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड का इमिशन प्रतिवर्ष कम होगा और इसका पूरा श्रेय आईएएस अनुराग श्रीवास्तव को जाता है। यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले आईएएस अनुराग श्रीवास्तव सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की है। अपने 23 साल के प्रशासनिक करियर में वह रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या और कानपुर नगर जैसे 10 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।