योगी जी वाह योगी जी…,सात समुंदर पार बजेगा यूपी का डंका,निवेशकों को लुभाने के लिये विदेश में होगा रोड शो


योगी जी वाह,योगी जी…विदेश में होगा रोड शो,विदेश से निवेश आकर्षित करेंगे यूपी के अफसर

कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में रोड- शो की तैयारियों की समीक्षा की गयी

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। सात समुंदर पार हमारे भारत का डंका तो बज ही रहा है अब उत्तर प्रदेश का जय जयकारा होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ब्यूरोके्रटस मंथन कर रहे हैं कि किस तरह से विदेश में निवेश आकर्षित किया जाये। जो नई रणनीति बन रही है उसके मुताबिक विदेशी सरजमीं पर रोड शो कर निवेशकों को रिझाया जायेगा। कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में इंवेस्ट यूपी कार्यालय में एक बैठक आहुत की गयी जिसमें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और विदेश से निवेश आकर्षित करने के लिये किये जाने वाले रोड- शो की तैयारियों की समीक्षा की।

दीपक कुमार ने वहां मौजूद अफसरों को निर्देश दिये कि विदेश में होने वाले रोड- शो में लक्षित निवेशकों को आकर्षित करने के लिये विशेष रणनीतिक प्रयास किये जायें। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को गति देने के लिये लाये जाने वाले सुगम्य व्यापार, प्राविधानों का संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की। दीपक कुमार ने प्रमुख निवेश परियोजनाओं की प्रगति और आगामी ग्राउंड- ब्रेकिंग सेरेमनी, जीबीसी की तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी परियोजनाओं को तय समय से धरातल पर उतारा जाये। उन्होंने उद्योग संगठनों के साथ सक्रिय संवाद बनाये रखने और राज्य की नीतियों व प्रोत्साहन योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात कही। इंवेस्ट यूपी को नियमित रूप से उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकें आयोजित करने, अनुमोदन प्रक्रियाओं को बाधा रहित व सरल बनाने के साथ 34 से अधिक क्षेत्र, विशिष्ट नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।

इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि रोड- शो की योजना दूतावासों और उद्योग संगठनों के सहयोग से बनाई जा रही है। हाई- लेवल एंपावर्ड कमेटी के माध्यम से हर महीने औसतन 10 लेटर ऑफ कंफर्ट, एलओसी जारी किये जा रहे हैं। इस वर्ष अब तक 60 से अधिक एलओसी निवेशकों को जारी किये जा चुके हैं। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न नीतियों के तहत दिये जाने वाले निवेश प्रोत्साहन, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति और पूंजीगत सब्सिडी जैसी सुविधाओं का उल्लेख किया गया। इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि निवेश प्रोत्साहन को सुदृढ़ करने के लिये विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किये गये हैं। अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सहयोग के लिये एक समर्पित फॉरेन डेस्क भी बनाई गई है।बैठक में अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *