उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अनलॉक-3 को लेकर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत यूपी में 31 अगस्त तक स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, 5 अगस्त से जिम को खोलने की अनुमति दी गई है।
आपको बता दें की इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, असेंबली हॉल, योग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं, मेट्रो रेल, धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
वहीँ दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा। जो 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, रोगी और गर्भवती महिलाएं हैं उनको बिना आवश्यकता घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी बिना आवश्यकता बाहर निकलने पर रोक बनी रहेगी। इसके अलावा हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।