अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद पासवान की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साजिश के तहत की गई गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को ज्ञापन व संविधान की कॉपी भी सौपेगी। आपको बता दें कि 26 नवम्बर आंदोलन का पहला चरण होगा। आलोक प्रसाद पासवान 14 अक्टूबर से जेल में बंद है।प्रसाद पासवान के रिहाई को लेकर आज अयोध्या पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा है।
दलित विरोधी मानसिकता के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलितों को सम्मान और सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है विगत कई महीनों में यूपी में दलित उत्पीड़न और अत्याचार के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। दलित बेटियों पर बलात्कार और हत्या से पूरा यूपी दहल गया है। हाथरस का मामला आप सभी के सामने हैं जब तक माननीय न्यायालय ने संज्ञान नहीं लिया दलित विरोधी योगी सरकार इस मामले में पूरी तरह शांत रही और घटना को छिपाने के लिए रातों-रात दलित बेटी के शव को पुलिस प्रशासन ने दबाव में पेट्रोल डालकर जला दिया।
तनुज पुनिया ने कहा रोजाना प्रदेश के जनपदों में बच्चियों के साथ रेप गैंगरेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है ऐसा पहली बार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शासनकाल में देखा गया है। कॉग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व आलोक प्रसाद पासवान ने दलितों के साथ हो रहे उत्पीड़न की जानकारी मिलते ही उनके दुख में साथ खड़े होकर उन्हें न्याय दिलाने और एफआईआर कराने के साथ पुलिस प्रशासन पर शीघ्र काई कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे।प्रेसवार्ता के दौरान कॉग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहें।