अधिकारी जनता की समस्याओं का हर हाल में करेंगे निस्तारण : एस पी गोयल
मुख्य सचिव एस पी गोयल ने वरिष्ठतम प्रशासनिक पद पर बिठाने के लिये सीम को थैंक्स बोले
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल ने आज लोक भवन में उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति पर ही काम होगा और सभी अधिकारी जनता से मिलने के समय पर मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। प्रदेश के वरिष्ठïतम प्रशासनिक पद पर सेवा का अवसर प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।

मुख्य सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद 1989 बैच के आईएएस टॉपर एसपी गोयल ने प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस व जीरो करप्शन की कार्य प्रणाली हमारी शीर्ष वरीयता में है। न्होंने कहा कि औद्योगिक विकास एवं आर्थिक विकास की नीतियों को धरातल पर उतारने का पूरा जोर रहेगा। एसपी गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं पर ही काम होगा और मेरी कोशिश रहेगी कि उसे और बेहतर बनाया जाये। जहां तक जनता की समस्याओं की बात है तो पहले से ही सभी जनपदों में अधिकारियों की कार्यशैली तय कर दी गयी है कि वे किस समय कार्यालय में जनता की फरियाद सुन उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस पर समय-समय पर मानिटरिंग की भी की जायेगी। इसके साथ ही साथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिये ठोस कदम उठाये जायेंग, जिससे प्रदेशवासियों को एक खुशहाल प्रदेश एवं युवाओं को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।