जीएसटी में आईएएस, अपर आयुक्त पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप : चैम्बर में बुलाकर घूरते हैं…रात में करते हैं…


नोयडा जीएसटी विभाग :एक आईएएस महिला अधिकारी को चैम्बर में बुलाकर घूरता है…रात में करता है वीडियो कॉल…

मुख्यमंत्री के पास पहुंचा पत्र,शुरू हो रही जांच,नोयडा जीएसटी कार्यालय में मचा हड़कम्प

अपर आयुक्त ने महिला अधिकारियों को दी बर्बाद करने की धमकी

अनिल शर्मा

नोएडा। नोयडा में जीएसटी विभाग में महिला को अपने चैम्बर में खड़ा कर या बिठाकर घूरने और रात में वीडिया कॉल कर नजरें सेंकने वाले आईएएस अफसर और अपर आयुक्त की आंच से लखनऊ का लोकभवन तप रहा है। मुख्यमंत्री जहां महिलाओं के आत्म-सम्मान की रक्षा के लिये कटिबद्ध हैं वहीं इस सरकार के ब्यूरोक्रेटस अपनी घटिया हरकतों से सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। मामला गंभीर है और मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र के बाद जांच शुरु कर दी गयी है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि जिन अधिकारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगा है,उन्हें ही जांच कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस बात को पुरजोर विरोध हो रहा है। दूसरी तरफ,महिला उत्पीडऩ का खुलासा होने पर बौखलाये आईएएस अफसर ने उस महिला को गाजियाबाद में रिश्वत से जुड़े एक मामले में शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया है। हालांकि दबी जुबान से कर्मचारी बता रहे हैं कि फर्जी शिकायत को आधार पर महिला को निलंबित किया गया है। शासन के भरोसेमंद अफसरों ने बताया कि फिलहाल सीएम कार्यालय से जांच शुरु हो गयी है। इस प्रकरण को देख यही लगता है कि एक बार फिर ब्यूरोके्रसी की रासलीला की नई कहानी निकल कर बाहर आने वाली है।

सरकारी विभाग में काम करने वाली महिलाएं तभी अपने सीनियर अफसरों के खिलाफ जुबां खोलती हैं, जब पानी सिर से ऊपर निकल जाये…। एक आईएएस अफसर अपने चैम्बर में बुलाकर में बुलाकर किसी महिला को खड़ा करके या बैठा कर घूरे,रात में वीडियो कॉल करे तो…। जी हां,हम बात कर रहे हैं जीएसटी के नोयडा जोन में तैनात आईएएस अफसर और अपर आयुक्त पर एक महिला द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों की। बता दें कि महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्पीडऩ को लेकर प्रमुख सचिव राज्य कर ने जांच का आदेश दिया था। मजेदार बात तो ये निकला कि जिस पर उत्पीडऩ का आरोप लगा है, उसको ही जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया…। इसकी सूचना मिलते ही सूबे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में उबाल आ गया है। मामले ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है।

सचल दल इकाई के अधिकारियों ने आयुक्त राज्य कर को पत्र लिखकर अपर आयुक्त की ओर से बनायी गयी कमेटी से जांच ना करायी जाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि अपर आयुक्त द्वारा बनायी गयी कमेटी निष्पक्ष जांच नहीं करेगी। वे आरोपी से मिलकर जांच को प्रभावित करने की जुगत में है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। दूसरी तरफ, नाम न छापने की शर्त पर एक सीनियर अफसर ने बताया कि आईएएस अफसर की चाटुकारिता करने वाले अपर आयुक्त ने महिला अधिकारियों को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।

बहरहाल,गेंद पाले से बाहर निकल चुका है। जीएसटी में महिला अधिकारियों व कर्मचारियों उत्पीडऩ की शिकायत ने लोकभवन का माहौल गरमा दिया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने जांच बिठा दी है और शीघ्र ही दोषी अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *