गोरखपुर महोत्सव में हुआ महिला का ‘अपमान’: वीआईपी के घरों में एक या दो वोट है, मेरे घर में 35 वोट है, देखते हैं…


एक महिला ने गोरखपुर प्रशासन को चुनौती दे डाली: ‘बलिया जिला घर है, किस बात का डर है

गोरखपुर महोत्सव में हुआ महिला का अपमान: वीआईपी के घरों में एक या दो वोट है,मेरे घर में 35 वोट है,देखते हैं…

संजय श्रीवास्तव

Gorakhpur mahotsav news: गोरखपुर महोत्सव में बलिया की रहने वाली एक महिला बड़े अरमान से महोत्सव का आनंद लेने गई। खाली सीट देख,वो वीआईपी सीट पर बैठ गई। इस पर आयोजकों ने उन्हें वीआईपी सीट से हटकर कहीं और बैठ जाने की हिदायत दी। फिर क्या, महिला फायर…उन्होंने कहा कि जब वोट लेना होता है तो चाची,बुआ और ताई बोलकर पैर छूते हैं और आज वीआईपी सीट है,बोलकर हटा रहे हैं…। महिला ने एैसी बात बोली जिसमें कड़वी सच्चाई  है…कहा सिर्फ वीआईपी वोट डालने नहीं आते… उनके यहां तो एक या दो वोट होंगे, मेरे घर में 35 वोट है ? क्या इन वीआईपी लोगों के वोट से बाबा जीत जायेंगे क्या ? महिला ने गुस्से में सरकार और आयोजकों को ये चेता दिया कि सरकार वीआईपी नहीं गरीब,मध्यम वर्ग के लोगों के एकमत से बनती है और धड़ाम से औंधे मुंह गिरती भी है…। मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ में वीआईपी उस गुमशुदा लोगों की तरह दिखते हैं,जो कम संख्या के रुप में दिख जाते हैं लेकिन गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की उमड़ी भीड़ ही सरकार बनाती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखुपर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता के दिलों में अपने शानदार कार्यशैली से राज करते हैं लेकिन…। शासन के अलंबरदारों और कार्यक्रम करने वाले आयोजकों को किसी महिला की बेइज्जती करने से पहले सौ बार सोचना होगा क्योंकि 2027 करीब है…। गोरखपुर महोत्सव में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि बाबा गोरखधाम के प्रति लोगों में अटूट आस्था है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस महोत्सव की छटा को पूरे देश में विख्यात कर दिया है। लेकिन

कल एक घटना ने गोरखपुर प्रशासन और आयोजकों की कार्यशैली से बखेड़ा खड़ा कर दिया। दरअसल, तस्वीर में दिख रही महिला गोरखपुर महोत्सव में गई थी। यह वीआईपी सीट पर बैठी थी, लेकिन किसी ने हटा दिया। फि र तो महिला बौखला गई। बोली जब वोट लेना होता है तो चाची, बुआ और ताई बोल पैर पकड़ते हैं…। बाद में हम लोग बेकार और ये लोग वीआईपी…। क्या इन वीआईपी लोगों के वोट से बाबा जीत जायेंगे…। वीआईपी के घरों में एक या दो वोट होते हैं…हमारे घर में ही 35 वोट है… देखते हैं…।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *