आर्यन खान की ‘गर्ल फ्रेंड’ का छोटे शॉर्ट्स में कहर…


Who is Aryan Khan’s girlfriend: बॉलीवुड सितारों के काम के साथ ही लोगों की नजरें उनकी पर्सनल लाइफ पर भी टिकी रहती हैं। आए दिन किसी सितारे की लव लाइफ चर्चा में आ जाती हैं, जिसके बाद सबका ध्यान उन्हीं पर टिका रहता है। इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी मॉडल लारिसा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है। जिसके बाद से ही लारिसा जहां जाती हैं, लाइमलाइट में आ जाती हैं। खासकर, उनका स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है।


हाल ही में हसीना को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां वह छोटी- सी शॉर्ट्स के साथ जैकेट पहनकर जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर ही हो गया। कभी अपने बालों को संवारतीं, तो कभी सिजलिंग अदाओं के साथ पोज देती मॉडल हसीना ने यहां सारी महफिल लूट ली और बाकी सबको मात देकर ब्लैक ब्यूटी लुक से अपना काला जादू चला गईं। 

यूं तो लारिसा के लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस ब्लैक ब्यूटी लुक में वह गजब ढा गईं। जिसमें स्टाइल के साथ ही क्लास और ग्लैमर का डेडली कॉम्बिनेशन देखने को मिला। तभी तो उनका ये अंदाज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे उन्होंने ओवर ड्रामेटिक न बनाते हुए भी गजब ढा दिया।रेड कॉर्पेट के लिए लारिसा ने लेदर शॉर्ट्स और जैकेट को पिक किया। जहां शॉर्ट्स का फिटेट पैटर्न और जैकेट का बैगी स्टाइल साथ में कमाल का लगा। शॉर्ट्स में दोनों साइड पॉकेट्स दी है, तो इसे उन्होंने ब्लैक बेल्ट लगाकर फाइनल टच दिया। जिसके साथ उन्होंने ब्रालेट और शीयर टॉप को इन करके वेअर किया। ऐसे में शॉर्ट्स के साथ इस तरह का लेयरिंग स्टाइल शानदार लगा।

लारिसा की जैकेट को शॉर्ट लेंथ रखा, तो इसे कॉलर के साथ दिया बटन और चेन वाला स्टाइल स्टनिंग लगा। वहीं, स्लीव्स को भी इलास्टिक पैटर्न देकर बैलून जैसा रखा, जिसने उनके लुक में कूल वाइब्स ऐड कर दी। जिसे ओपन करके उन्होंने स्टाइल किया। जिससे ही हसीना का शीयर टॉप नजर आ रहा है, जो लुक में ग्लैमर का तड़का लगा गया। दरसल, लारिसा बॉडी फिटेड शीयर ब्लैक टॉप पहने हुए हैं। जिसके नीचे उन्होंने ब्लैक ब्रालेट भी वेअर किया। जिसकी जैकेट से झलक ही देखने को मिल रही है, जो टीज एलिमेंट ऐड कर गया। जहां टॉप पर बना ब्लैक फ्लोरल पैटर्न शानदार लगा, तो ब्लैक ही स्टॉकिंग्स पेयर करके उन्होंने लुक को पूरा कर लिया। जिससे लारिसा का स्टाइल कंफी, ग्लैमर, पावर और सिजलिंग अदाओं का परफेक्ट मेल लगा।

जब बात जूलरी की आई, तो लारिसा ने सबकुछ मिनिमल रखा। जिससे उनके लुक में कुछ भी ओवर या बेवजह का न लगकर शानदार लगा। वह बस छोटे- से स्टड इयररिंग्स और डायमंड रिंग पहने दिखीं। इसके अलावा ब्लैक हील्स पहनकर के साथ लुक को फाइनल टच दिया। लारिसा के लुक्स में एक खास बात ये भी होती है कि वह हेयर और मेकअप को भी कभी ओवर नहीं करतीं। जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट होती हैं और चेहरे का नूर अलग ही नजर आता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *