बिहार| शिवम सिंह राणा | कुछ दिन पहले तक लग रहा था कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाएगा। कांग्रेस की मांग ज्यादा सीटों की थी लेकिन आरजेडी को यह मंजूर नहीं था। आरजेडी चाहती थी कि तेजस्वी महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार माने जाएं लेकिन कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं थी।
कांग्रेस नेता ने तेजस्वी के निर्णय क्षमता पर भी सवाल उठाये, लेकिन अब सीटों का बंटवारा हो चुका है। कांग्रेस को उतनी सीटें मिल गई हैं जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी। तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार मानने को कांग्रेस भी तैयार हो गई है।
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने फ़ेसबुक पर पोस्ट डाला जिसमें लिखा, हमारी सरकार आने पर हम नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की फीस नहीं लेंगे।
भर्ती परीक्षा के लिए अपने गृह ज़िला से परीक्षा स्थल जाने का किराया दिया जाएगा।
पहली कैबिनेट में पहले ही दस्तख़त से 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियाँ निकाली जाएँगी।
हम ठेठ बिहारी है। जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे। बिहारी युवाओं के साथ एक लंबा सफ़र तय करना है। जो कहा है करेंगे।