सीवान| सितंबर माह के अंत में अचानक मानसून के सक्रिय हो जाने से जोरदार बारिश के बाद शहरी इलाके में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं जिला मुख्यालय सहित तमाम क्षेत्र में लोग बाढ़ और तेज बारिश के बीच नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। सिवान जिला मुख्यालय सहित मैरवा दरौली सहित अन्य मार्ग जलजमाव होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय से लेकर हाट-बाजारों तक की स्थिति एक समान हो गई है। मंगलवार की रात्रि से ही रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की दोपहर से तो लगातार जोरदार बारिश ने जीना मुहाल कर दिया है। मैरवा के रेफरल अस्पताल थाना परिसर ब्लॉक परिसर तक जलजमाव होने के कारण पानी भर गया है जिसे सड़क पर तो घुटने से अधिक पानी बह रहा है।जिसे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।