पटना(नौतन)। विजय कुमार शर्मा। सबसे पहले छोडो काम, पहले करे मतदान, बिहार की धरती करें पुकार सबसे पहले करे मतदान आदि नारों के साथ मंगलवार को शिक्षकों और विकलांगो ने नौतन बाजार सहित अन्य गांवो में मतदाता जागरूकता अभियान निकाल लोगों को मतदान में बढ चढ भाग लेने की अपील किया।
जागरूकता का अभियान का नेतृत्व केआरपी अभिमन्यु कुमार मधु ने किया। केआरपी अभिमन्यु कुमार मधु ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बढ चढ कर भाग लेने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मतदान में मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान करे इसके लिए गांव गांव में जागरूकता अभियान चल रहा है। शिक्षक जशविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पैसे, शराब, जात पात से उपर उठकर मतदाता अपना मतदान करे। ऐसा करने से लोकतंत्र सशक्त और मजबूत बनेगा।
मौके पर नवल कुमार साह, रामाधार राम, मूरत बैठा, मुकेश बैठा, ध्रुव राम, बाबूजान,मोतीलाल महतो आदि मौजूद रहे।