लखनऊ। राजधानी में आशियाना स्थित विश्वनाथ एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में 24 अप्रैल को विद्यालय का 19 वां स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक मार्कण्डेय तिवारी एवं निदेशक सिद्धार्थ तिवारी थे। इस दौरान वर्ष 2024-25 की परीक्षा में सफल छात्रों को मार्कण्डेय तिवारी द्वारा सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया गया।

सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा कर्णप्रिय गीत व मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये गये। महाभारत पर आधारित एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। समारोह का मुख्य आकर्षण था विद्यालय के सफ ल छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत व सम्मानित किया जाना।

वर्ष 2024-25 की परीक्षा में सफ ल छात्रों को मार्कण्डेय तिवारी द्वारा सर्टिफि केट व मेडल प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. चारु खरे ने अपने अभिभाषण में सफ ल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। और यह भी बताया कि किस प्रकार विद्यालय अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और उस दिशा में निरंतर प्रगतिशील है। अभिभावकों ने भी आगे आकर विद्यालय के प्रति अपना भरोसा जताया।