विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना



लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेन्ट, उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विराज सागर दास ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है। सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं।

विराज सागर दास ने कहा कि छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है। यह पर्व हमें एकजुटता के साथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है। भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *