वाराणसी। उमेश सिंह: उत्तर प्रदेश में चल रहा मिशन शक्ति का अभियान कहीं न कहीं रंग लाता नज़र आ रहा है। दरअसल वाराणसी में एक महिला ने अपनी सजगता से फेसबुक के ज़रिए ब्लैकमेल करने वाले शख्स को पीटा ही नही बल्कि ब्लैकमेलर को पुलिस हवाले भी किया। फेसबुक के ज़रिए जहां दोस्ती और प्रेम के किस्से आपने सुने है लेकिन फेसबुक के ज़रिए महिला से दोस्ती के बाद उसको ब्लैकमेल करने का मामला वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत देखने को मिला।
जब अचानक लहतारा पुल के समीप स्थित मन्दिर के पास एक महिला अचानक एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करते दिखाई दी।वहीं वहाँ मौजूद लोग कोई अन्य मामला समझ महिला की मदद के लिए आगे आए। महिला ने ब्लैकमेलर को काफी सूझबूझ से लहतारा मन्दिर के पास बुलाया और अपने पति के मौजूदगी में ब्लैकमेलर की चप्पलों से पिटाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लैकमेलर को थाने पकड़कर ले गई और आगे पूछताछ कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
वहीं इस संबंध में बात करते हुए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि लहतारा मंदिर के समीप मारपीट हो रही है जब पुलिस वहां पहुंची तो महिला ने एक शख्स को उनके हवाले किया। दरअसल महिला और पकड़ा गया व्यक्ति फ़ेसबुक के ज़रिए मित्र थे वहीं कुछ दिनों से पकड़े गए व्यक्ति द्वारा महिला की फोटो वायरल करने का दबाव बना उसे ब्लैकमेल कर रहा था, तो आज महिला ने उसे लहतारा मन्दिर के समीप बुलाया और उसे अपनी सजगता और पति की मदद से उसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया। वहीं पुलिस ब्लैकमेल करने वाले शख्स से पूछताछ कर आगे जांच में जुटी है।