वाराणसी। उमेश सिंह: पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढाव भी लगातार जारी है। इसी की वजह से जल पुलिस ने भी कमर कस ली है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर से भी कम रह गई है तो चेतावनी से दो मीटर से भी कम। ऐसे में जल पुलिस की ओर से गंगा में पेट्रोलिंग बढा दी गई है।
जल पुलिस की ओर से दिन में 3 बार गंगा की बाढ में गस्त लगया जा रहा है। गंगा के 84 घाटों के तहत राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक पेट्रोलिंग कर रही है। पेट्रोलिंग के दौरान न केवल गंगा में नौका संचालन के लगे प्रतिबंध के तहत भी नाविकों को जागरूक किया जा रहा है, बल्कि गंगा घाट किनारे रहने वालों से लेकर घुमने आए लोगों को भी चेताया जा रहा है।
गौरतलब है कि गंगा में नौका संचालन 15 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। जल पुलिस उपनिरीक्षक की माने तो गंगा में बढाव के साथ ही काफी वेग है। इसलिए उनकी ओर से गंगा में पेट्रोलिंग बढा दी गई है और सभी 84 घाटों पर नजर रखी जा रही है।