वाराणसी। मुख़्तार अंसारी के करीबी और हाल ही में सरेंडर करने वाले मेराज अहमद उर्फ़ भाई मेराज के घर गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण वीडीए ने अवैध निर्माण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मेराज अहमद के मकान के पिछले हिस्से में अवैध निर्माण किया गया था, जिसके सम्बन्ध में दो महीना पहले वीडीए ने नोटिस दी थी।
इस सम्बन्ध में वीडीए के अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि मेराज अहमद के मकान सोनी मंज़िल, हॉउस नंबर 435 अशोक विहार कालोनी, फेज़-1 के पिछले हिस्से में अवैध निर्माण कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में वीडीए द्वारा दो महीना पहले नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने के बाद खुद से अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण न करवाने के कारण आज वीडीए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान सीओ चेतगंज संतोष कुमार मीणा और जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।