वाराणसी। उमेश सिंह: समाजवादी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कृषि बिल और अपनी अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि विधेयक और श्रमिक कानून तुरंत रद्द किया जाए, क्योंकि यह किसानों और श्रमिकों के पक्ष में नहीं है।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। ये सभी किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में और कृषि बिल के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि कृषि विधेयक से किसान अपनी ही जमीन का मालिक न रहकर मजूदर हो जाएगा। कृषि उत्पादन मंडी की समाप्ति और विधेयक में समर्थन मूल्य मिलना एवं खरीद सुनिश्चित न होने से किसान अब औने पौने दाममें पर अपनी फसल बेचने को मजूबर होगा। इसलिए हम वर्तमान कृषि विधेयक का विरोध करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं।